आयुष्मान आरोग्य मंदिर तारूप व लालगुटवा का भौतिक मूल्यांकन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रातू के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर तारूप व लालगुटवा का एनक्वास, नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड का गुरुवार व शुक्रवार को भौतिक मूल्यांकन किया गया.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | July 25, 2025 9:51 PM

रातू.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रातू के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर तारूप व लालगुटवा का एनक्वास, नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड का गुरुवार व शुक्रवार को भौतिक मूल्यांकन किया गया. इसके लिए केंद्र सरकार से प्रतिनियुक्त डाॅ चन्द्रशेखर तिवारी व डाॅ बिराज चन्द्र पॉल ने आरोग्य मंदिर में उपलब्ध सुविधाओं की जांच की. टीम ने ओपीडी, लैब, टीकाकरण, प्रसव कक्ष, वार्ड आदि की जांच तय मानक के अनुरूप किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कार्यप्रणाली देखने के बाद संचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी. एनक्वास (नेशनल क्वालिटि एश्योरेंस स्टैंडर्ड) का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य केंद्रों को अपनी गुणवत्ता का आकलन करने और उसमें कमी को सुधारने के लिए प्रेरित करना है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार कश्यप, बीपीएम वैशाली कृष्णा, बीएएम अभिषेक तिवारी, अमित कुमार, सोनी प्रसाद, श्वेता भारती, अल्पना, बिंदू रानी, संजय कुमार, पूजा कुमारी, बीणा कुमारी, सीएचओ, एएनएम व सहिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है