पेट्रोल सब्सिडी योजना: झारखंड में CM-SUPPORTS एप लॉन्च होने के 24 घंटे के अंदर आए कितने आवेदन

Jharkhand News: 26 जनवरी 2022 से योजना के जरिये राशन कार्ड से आच्छादित लाभुकों को अपने दो-पहिया वाहन के लिए प्रति माह अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 25 रूपये की सब्सिडी यानी 250 रूपये प्रतिमाह उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2022 12:04 PM

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अथवा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित गरीब लोगों को उनके दो-पहिया वाहन के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत लाभ देने के लिए CM-SUPPORTS एप लांच करने के साथ ही राशनकार्ड धारियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. 24 घंटे के अंदर 16 हजार आवेदन आ चुके हैं. 26 जनवरी से पेट्रोल सब्सिडी का लाभ लाभुकों को मिलने लगेगा. आपको बता दें कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन उपराजधानी दुमका से पेट्रोल सब्सिडी योजना का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान लाभुकों को इस योजना का लाभ देने की शुरुआत करेंगे.

24 घंटे में आए 16 हजार आवेदन

CM-SUPPORTS एप लांच होने के महज 24 घंटे के अंदर पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत करीब 16 हजार लोगों के आवेदन आये हैं. अभी तक बोकारो के 656, रांची के 544, लोहरदगा के 407, सरायकेला-खरसावां के 326, खूंटी के 289 आदि राशन कार्डधारियों के आवेदन योजना के तहत स्वीकृत किए गए हैं. तेजी से लोग पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं.

Also Read: पीवीटीजी पाठशाला: कोरोना में झारखंड के आदिम जनजाति समुदाय के 3000 बच्चे कैसे कर रहे पढ़ाई
26 जनवरी से मिलने लगेगा पेट्रोल सब्सिडी का लाभ

आपको बता दें कि CM-SUPPORTS एप या http://jsfss.jharkhand.gov.in में निबंधन कर राशन कार्डधारियों को योजना का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 26 जनवरी 2022 से योजना के जरिये राशन कार्ड से आच्छादित लाभुकों को अपने दो-पहिया वाहन के लिए प्रति माह अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 25 रूपये की सब्सिडी यानी 250 रूपये प्रतिमाह उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जायेगी. मुख्यमंत्री 26 जनवरी 2022 को दुमका से योजना का शुभारंभ कर योजना की अहर्ता पूर्ण करने वाले लाभुकों को लाभान्वित करेंगे.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में एक शिक्षक ने बंजर जमीन में बिखेर दी हरियाली, लेकिन इस बात का है इन्हें मलाल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version