मां दुर्गा की भक्ति में लीन पिपरवार कोयलांचल के लोग
पिपरवार कोयलांचल में लोग मां दुर्गा की भक्ति में लीन हैं.
पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में लोग मां दुर्गा की भक्ति में लीन हैं. पूजा पंडालों में मां दुर्गा की स्तुति से पूरा वातावरण भक्तियम हो गया है. मंगलवार को कोयलांचल के सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. उपावस रखने वाले श्रद्धालुओं ने पंडालों में मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना की. कोयलांचल के बचरा, राय, पुरानी राय, राय कोलियरी, बेंती व बहेरा के पूजा पंडालों में भी पूजा के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. बुधवार नवमी तिथि को मां दुर्गा की सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जायेगी. इधर, बचरा पूजा कमेटी की ओर से लोगों के मनाेरंजन के लिए ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. बाहर से आये कलाकारों ने फिल्मी गीतों पर दर्शकों का रात भर मनोरंजन किया. जानकारी के अनुसार बुधवार को ब्रह्मकुमारी संस्था की ओर से भक्ति जागरण व गुरुवार को नागपुरी ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया है. वहीं, पूजा पंडाल स्थल पर लगी मेला का लोग खूब आनंद उठा रहे हैं. बच्चों को खेल खिलौने, झूला, नाव, ड्रैगन ट्रेन आदि का आनंद ले रहे हैं. जबकि महिलाएं शृंगार प्रसाधन, बर्तन, लोहे से बनी वस्तुओं की खरीदारी कर रहे हैं. मेला में लगी मिठाई, फल व आइस्क्रीम की दुकानों में भी खूब बिक्री हो रही है.
बुधवार को ब्रह्मकुमारी का भक्ति जागरण व गुरुवार को नागपुरी ऑरकेस्ट्रा होगाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
