बड़कीटॉड में बूढ़ी पूर्णिमा जतरा, नागपुरी ऑर्केस्ट्रा में झूमे लोग

विश्रामपुर बड़की टॉड में बूढ़ी पूर्णिमा जतरा का आयोजन किया गया.

By DINESH PANDEY | October 7, 2025 6:57 PM

खलारी. विश्रामपुर बड़की टॉड में बूढ़ी पूर्णिमा जतरा का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता तथा विशिष्ट अतिथि खलारी पश्चिमी जीप सदस्य सरस्वती देवी, रोहिणी पीओ दीपक कुमार, मुखिया पुतुल देवी, दीपमाला कुमारी, सुनीता देवी, संतोष महली, ललिता देवी, शीला देवी, सिस्टा एरिया अध्यक्ष देवपाल मुंडा, केंद्रीय सरना समिति मैकलुस्कीगंज अध्यक्ष कमल मुंडा उपस्थित थे. सुबह में जतरा खूंटा में गणेश पाहन, दुलार गंझु, बालजीत गंझु के द्वारा पारंपरिक तरीक़े से मुर्गे की बलि देकर पूजा की. .उंसके बाद जतरा का उदघाटन रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने फीता काट कर किया. जतरा को संबोधित करते हुए बिगन सिंह भोगता ने कहा कि यह जतरा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. यह मेला कई पीढ़ियों से पूर्वजों के द्वारा लगाया जा रहा है. हमें अपनी संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत है. इस अवसर पर नागपुरी ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. जिसमें महावीर नायक, अनिल मुंडा, चिंता देवी,रूबी देवी कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत कर लोगो को पूरा झुमाया. वही जतरा में पारंपरिक मिठाई, खिलौने, शृंगार प्रसाधन, घरेलू जरूरत, बच्चों के मनोरंजन के लिए कई दुकानें लगी हुई थी जिसमे देर शाम तक ग्रामीण खरीदारी करते रहे. इस मौके पर विश्वनाथ गंझू, अरविंद सिंह,रामलखन गंझू,अमृत भोगता,मुक़द्दर कुमार, कन्हाई पासी, दामोदर गंझू, जयराम गंझु, बाबूलाल गंझू, किसुन मुंडा, पंकज मुंडा, मनोज गंझू, इंसान गंझू, लहसन भोगता, राजकुमार उरांव, धर्मराज गंझू, शिवनारायण लोहरा, जोगेसर मुंडा, किसुन गंझू, सिपता गंझू, मधु गंझू,बालदेव गंझू, गुड्डू गंझु,बबलू अंसारी, संजय गंझू सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

जतरा हमारी सांस्कृतिक धरोहर : बिगन भोगता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है