सोहराई जतरा में झूमर, खोड़हा नृत्य पर झूमे लोग

कोयलांचल के बेंती बाजारटांड़ में शुक्रवार को सोहराई जतरा का आयोजन किया गया.

By JITENDRA RANA | October 24, 2025 7:57 PM

प्रतिनिधि, पिपरवार.

कोयलांचल के बेंती बाजारटांड़ में शुक्रवार को सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. सिमिरिया विधायक उज्ज्वल कुमार दास बतौर मुख्य अतिथि खूंटा का फीता काट कर जतरा का विधिवत उद़घाटन किया. पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने ग्रामीणों को सोहराई पर्व की शुभकामनाएं दी. इस दौरान ग्रामीणों ने जतरा में झूमर व खोड़हा नृत्य का खूब आनंद लिया. बच्चों ने मिक्की माउस व खेल-खिलौनों का मजा लिया. महिलाओं ने जतरा में जमकर खरीदारी की. परंपरागत मिठाइयां जतरा में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. शाम में आयोजन समिति के सौजन्य से नागपुरी ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों ने नागपुरी गीत-नृत्य पर रात भर झूमते रहे. मौके पर अध्यक्ष शंकर गंझू, सेवक गंझू, रचित गंझू, रामबालक गंझू, नक्षत्र गंझू, दिलीप गंझू, गणेश गंझू, कुंदन गंझू, रोहन गंझू, महेंद्र भोक्ता, बैजनाथ प्रजापति, हरीनारायण गंझू, प्रेम ठाकुर हेमराज प्रजापति, गणेश भुइयां, अजय प्रजापति, परमेश्वर गंझू, विजय लाल, धनेश्वर गंझू, सुखी गंझू, बीरबल गंझू, मुखिया सरीता देवी, राहुल केसरी, अभिमन्यु केसरी, अरुण पासवान, जगदीश गंझू, राहुल गंझू, रोहित केसरी, सिकेंदर प्रजापति आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है