दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि देने नेमरा पहुंच रहे लोग
राज्य भर से श्रद्धांजलि देने के लिए हर दिन नेमरा गांव में भीड़ बढ़ती जा रही है. अतिथिशाला भवन के अलावा बड़े पंडाल में दो स्थानों पर श्रद्धांजलि और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने की व्यवस्था की गयी है.
रामगढ़. राज्य भर से श्रद्धांजलि देने के लिए हर दिन नेमरा गांव में भीड़ बढ़ती जा रही है. अतिथिशाला भवन के अलावा बड़े पंडाल में दो स्थानों पर श्रद्धांजलि और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने की व्यवस्था की गयी है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड समेत अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोग नेमरा पहुंच रहे हैं. सैकड़ों गाड़ियां गांव में प्रवेश कर रही हैं. सोमवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर रावण भी श्रद्धांजलि देने नेमरा पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले आवास जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मुलाकात की. भीड़ को देखते हुए नेमरा में व्यवस्था में बदलाव किया गया है. धुमकुडिया भवन के पास पार्किंग स्थल बनाया गया है, जहां सभी वाहन लगाये जा रहे हैं. वहां से टोटो वाहन के माध्यम से लोगों को टावर के पास स्थित बड़े पंडाल तक पहुंचाया जा रहा है. हजारों लोग पंडाल में गुरुजी की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. गांव के सभी लोगों को बरसात के मौसम में श्राद्धकर्म और रस्म में समय से शामिल होने के लिए छाता भी उपलब्ध कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
