Muharram 2025: रांची में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन

Muharram 2025: रांची में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने की बात कही गयी. इस दौरान कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने त्योहार में खलल डालने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.

By Rupali Das | June 30, 2025 8:37 AM

Muharram 2025: रांची में छह जुलाई को मुहर्रम मनाने की सूचना है. इसी दिन घुरती रथ का भी आयोजन है. ऐसे में किसी भी तरह की विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है. इसे लेकर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया गया है. मुहर्रम के जुलूस का रूट और समय भी तय है. इसे लेकर शनिवार को रांची के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक हुई.

अफवाहों से दूर रहने की सलाह

मुहर्रम को लेकर रविवार को कोतवाली थाना में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि पर्व-त्योहारों में अफवाहों से दूर रहें और भाईचारे के साथ त्योहार मनायें. मुहर्रम के मौके पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

त्योहार में खलल डालने पर होगी कार्रवाई – डीएसपी

इस दौरान डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि यदि कोई असामाजिक तत्व त्योहार में खलल डालने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में हाईकोर्ट और जिला प्रशासन के निर्देश का अनुपालन करने, जुलूस का रूट और समय का ध्यान रखने आदि संबंधित निर्देश दिये गये. बैठक में कोतवाली थाना प्रभारी आदिकांत महतो मौजूद रहे.

मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय

इधर, डेली मार्केट थाना में भी शनिवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया. मौके पर थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा ने कहा कि रांची में हमेशा सभी धर्मों के लोग भाईचारे के साथ सभी त्योहारों को मनाते हैं. उसे बरकरार रखने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें Hul Diwas 2025: आजादी की पहली लड़ाई, सिदो-कान्हू ने भोगनाडीह से किया था हूल क्रांति का आगाज

बैठक में ये रहे मौजूद

इस बैठक में सब इंस्पेक्टर परवीन कुमार, राजीव रंजन मिश्रा, अकीलुर्रहमान, मो इस्लाम, सागर वर्मा, मो आफताब आलम, महबूब रिजवी, आदिल जहीर, जितेंद्र गुप्ता, मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी, मो जमील, मो सज्जाद, अभिनव आनंद, सन्नी, मो अब्दुल्लाह, जसीम हसन, अली रजा, मो शकील, मो नवाब आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें

Hul Diwas 2025: भोगनाडीह की इन 5 जगहों पर आज भी जिंदा है हूल क्रांति की यादें

सरायकेला में भारी बारिश का येलो अलर्ट, सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

30 जून 2025 को रांची, जमशेदपुर समेत झारखंड के 24 जिलों में क्या है एलपीजी सिलेंडर की कीमत