खलारी. सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर खलारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पुनि जयदीप टोप्पो ने की. बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने क्षेत्र में लगने वाले सरस्वती पूजा पंडालों की जानकारी ली और आयोजकों से आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए पूजा संपन्न करने की अपील की. थाना प्रभारी ने कहा कि आवासीय क्षेत्रों में 55 डेसिबल से अधिक ध्वनि में लाउडस्पीकर नहीं बजाया जाए तथा रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाना प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने आयोजकों को अश्लील एवं भड़काऊ गीत न बजाने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि पूजा की शुरुआत से लेकर मूर्ति विसर्जन तक यदि किसी प्रकार की समस्या या विवाद उत्पन्न होता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाये. साथ ही शांति समिति के सदस्यों से भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. बैठक में पीएचसी खलारी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इरशाद, सहायक अवर निरीक्षक बीएन यादव, मुखिया दीपमाला कुमारी, ललिता देवी, शालिनी कुमारी, सुनीता देवी, पंचायत समिति सदस्य किरण तिर्की, मीरा देवी, सरिता सिंह, ममता केशरी, दीपशिखा देवी, इनोसेंट कुजूर, विक्की सिंह, गौरीशंकर केशरी, सागर राम, अशोक उरांव, कमलेश गंझु, अजय तुरी, रोहित कुमार, सतीश गंझु सहित अन्य शांति समिति सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
