अशोक परियोजना में पीसीसी सदस्यों ने संडे ड्यूटी कटौती का किया विरोध

अशोक परियोजना पीसीसी सदस्यों द्वारा संडे कटौती के विरोध में रविवार को एक सभा रवींद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.

By JITENDRA RANA | October 26, 2025 7:09 PM

पिपरवार. अशोक परियोजना पीसीसी सदस्यों द्वारा संडे कटौती के विरोध में रविवार को एक सभा रवींद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रबंधन द्वारा संडे ड्यूटी के संबंध में जारी नये निर्देश के आलोक में विस्तार से चर्चा की गयी. वक्ताओं ने प्रबंधन की संडे कटौती पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पीसीसी (परियोजना सलाहकार समिति) की बैठक में भी सभी पीसीसी सदस्यों ने प्रबंधन के इस प्रयास का विरोध किया था. इसके बावजूद प्रबंधन ने ऐसा किया. वक्ताओं ने प्रश्न खड़े करते हुए प्रबंधन से पूछा कि संडे कटौती की जगह पर विभागीय उत्पादन बढ़ाने का प्रयास क्यों नहीं किया जा रहा है? जबकि असैनिक विभाग पिछले दो वर्षों से गैर जरूरी कार्यों में पैसे खर्च कर रहा है. वक्ताओं ने प्रबंधन से सीआइएसएफ व संडे ड्यूटू मद में होने वाले खर्च का पिछले दो वर्ष का ब्योरा मांगा. वहीं, कुछ वक्ताओं ने वर्कशॉप के निकट दामोदर नद की जर्जर पुल को बंद करने की मांग की. अंत में वक्ताओं ने संडे ड्यूटी कटौती से संबंधित आदेश को निरस्त करने की मांग की. ऐसा नहीं करने पर पीसीसी सदस्यों ने आंदोलन की चेतावनी दी और प्रबंधन के खिलाफ खूब नारेबाजी की. सभा के बाद पीसीसी सदस्यों ने अशोक पीओ से मुलाकात कर संडे कटौती के संबंध में एक छह सूत्री ज्ञापन सौंपा. संचालन लखन साव ने किया. सभा को पर सीसीएल सीकेएस के श्रीवास्तव पासवान, आनंद कुमार, जेएमएस के प्रयाग मिस्त्री, जैनूल, आरकेएमयू के लखन साव, केके चतुर्वेदी, यूसीडब्लयूयू के धनेश्वर गंझू, रहमतुल्लाह, सीआइटीयू के गुरुदयाल सिंह, सीएमयू के रवींद्र कुमार सिंह ने संबोधित किया. मौके पर काफी संख्या में सीसीएलकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है