पेलोडर मालिकों की प्रबंधन से नियमित काम की मांग

पेलोडर ऑनर एसोसिएशन की बैठक कल्याणपुर स्थित न्यू विजैन पुनर्वास केंद्र में हुई.

By JITENDRA RANA | October 6, 2025 6:54 PM

पिपरवार. पेलोडर ऑनर एसोसिएशन की बैठक कल्याणपुर स्थित न्यू विजैन पुनर्वास केंद्र में सोमवार को रामचंद्र उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें पेलोडर मशीन के संचालन में आने वाली विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने नियमित काम नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त किया. बैठक में सर्वसम्मति से क्षेत्र के सभी पेलोडरों को राजधर साइडिंग में नियमित काम देने, विस्थापित प्रभावित को रोजगार देने, लोडिंग व ट्रांसपोर्टिंग कार्य, सैंपलिंग, मुआवजा, लंबित नौकरी, भूखंड के बदले एक मुश्त भुगतान, प्रदूषण पर नियंत्रण करने की मांग की गयी. इसके अलावा राजधर साइडिंग व निजी कंपनियों में विस्थापितों को प्राथमिकता के आधार पर बहाली करने, ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने आदि मुद्दे पर चर्चा करते हुए आरोप लगाया गया कि प्रबंधन के साथ कई दौर की वार्ता के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया. इस संबंध में सर्वसम्मति से प्रबंधन को ज्ञापन सौंप कर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. संचालन राहुल राम ने किया. मौके पर इकबाल हुसैन, नागेश्वर गंझू, रंथू गंझू, अर्जुन गंझू, असलम, धनेश्वर गंझू, कुलदीप राम, बाबूलाल राम, राजू करमाली, धनराज भोक्ता, परमेश्वर गंझू, वीरू मुंडा, दिरपाल टाना भगत, सुखी गंझू, अनिल ठाकुर, अनिल राम, पंकज कुमार राम, राजू राम, सैफुल्लाह, विजय लाल, जमशेद, साहिद, एसपी चौहान, मनोज राम, कर्मा गंझू, दिनेश राम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है