पेलोडर ऑपरेटरों ने मांगा एचपीसी के तहत वेतन
कार्तिक माइनिंग व गुप्ता ब्रदर्स ट्रांसपोर्ट के पेलोडर ऑपरेटरों ने कार्य का बहिष्कार किया.
पिपरवार. जनता मजदूर संघ के तत्वावधान में कार्तिक माइनिंग व गुप्ता ब्रदर्स ट्रांसपोर्ट के पेलोडर ऑपरेटरों ने कार्य का बहिष्कार किया. बाद में यूनियन के जोनल सचिव प्रताप यादव के नेतृत्व में ऑपरेटरों ने पिपरवार जीएम ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया. पेलोडर ऑपरेटर एचपीसी के तहत वेतन भुगतान, सीएएमपीएफ सहित अन्य सुविआओं की मांग कर रहे थे. बाद में पीओ जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में यूनियन प्रतिनिधियों के साथ पेटी कांट्रेक्टर व कांट्रेक्टर की बैठक हुई. इस अवसर पर पेलोडर ऑपरेटरों की मांगों पर बारी-बारी से चर्चा की गयी. पीओ ने मांगों को जायज बताते हुए 10 दिनों का समय मांगा. इस पर यूनियन प्रतिनिधि व ऑपरेटर सहमत हो गये. मौके पर यूनियन के एनके अध्यक्ष डीपी सिंह, सचिव गोल्डेन प्रसाद यादव, टाइगर संजीत महतो, सुखी गंझू, अमित कुमार चौबे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
