कंपनियां असंगठित मजदूरों को एचपीसी के तहत वेतन दें, नहीं तो करेंगे आंदोलन
जोनल सचिव जयनरायण महतो ने श्रमिक क्लब, बचरा में कार्यकर्ता सम्मेलन
प्रतिनिधि, पिपरवार.
असंगठित मजदूराें को कंपनियां हाई पावर कमेटी की अनुशंसा के मुताबिक वेतन दें. ऐसा नहीं होने पर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन हर स्तर पर आंदोलन के लिए तैयार है. उक्त बातें जेसीएमयू के जोनल सचिव जयनरायण महतो ने श्रमिक क्लब, बचरा में कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा 29 श्रम कानूनों को भंग कर आस्तित्व में लाये गये चार लेबर कोड कानून को मजदूर विरोधी बताया. कहा कि यह कानून उद्योगपतियों का हितैशी व मजदूर-यूनियनों को पंगु बनाने वाला है. उन्होंने चार लेबर कोड के खिलाफ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए आंदोलन की जरूरत बतायी. इससे पूर्व भी कई वक्ताओं ने भी चार लेबर कोड़ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की. अध्यक्षता परमेश्वर गंझू, संचालन इकबाल हुसैन व अनिल राम ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर राजकुमार महतो, मनोज चंद्रा, चंद्रदेव साहू, रंथू गंझू, रामचंद्र उरांव, अर्जुन गंझू, जितेंद्र सिंह, थुरा मंडल, गणेश भुइयां, अनिल राम, मुकेश साव, सुनील उरांव, इलियास टाना भगत, दीपक उरांव, कामेश्वर गंझू, रघुनाथ प्रजापति, वासुदेव गंझू, अजमल, इम्तियाज, जसीम अंसारी, कलीम, शंकर गंझू आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
