Ranchi News : जैन श्वेतांबर संघ का पर्युषण पर्व आज से

श्री जैन श्वेतांबर संघ का पर्युषण पर्व 20 अगस्त से शुरू हो रहा है.

By MUNNA KUMAR SINGH | August 20, 2025 12:36 AM

रांची. श्री जैन श्वेतांबर संघ का पर्युषण पर्व 20 अगस्त से शुरू हो रहा है. पर्युषण पर्व के दौरान श्री जैन श्वेतांबर मंदिर डोरंडा व श्री दिगंबर जैन भवन हरमू में प्रतिदिन धर्म आराधना, प्रवचन, ज्ञान शाला एवं प्रतिक्रमण आदि किये जायेंगे. श्री दिगंबर जैन भवन, हरमू में तेरापंथ संघ के उपासिका संतोष श्रीमाल व सीमा डूंगरवाल जी गुलाबबाग पूर्णिया से मंगलवार को पधारी हैं. यहां सुबह 8.30 बजे से उनके द्वारा धर्म-ध्यान, आराधना एवं प्रवचन किया जायेगा. 27 अगस्त को संवत्सरी महापर्व एवं 28 अगस्त को क्षमा याचना एवं विदाई समारोह कार्यक्रम के साथ संपन्न होगा. वहीं जैन मंदिर डोरंडा में मूर्ति पूजक संघ के स्वाध्यायी हर्षिल सुरेश साह व जिनांग धीरेन मुंबई से पधारे हैं. यहां वे प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे व्याख्यान, प्रतिक्रमण भक्ति संध्या करेंगे. 24 अगस्त को भगवान महावीर जन्म वांचन, 27 अगस्त को पर्युषण प्रतिक्रमण होगा. 31 अगस्त को सामूहिक क्षमायाचना के साथ साथ नमिनाथ भगवान की भव्य शोभायात्रा मंदिर से निकाली जायेगी. समाज के मीडिया प्रभारी सुरेश जैन ने समाज के सभी लोगों से इस पर्व में शामिल होने के लिए अपील किया है. सभी से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों के साथ इस कार्यक्रम में भाग लें. ताकि उन्हें भी धर्म की शिक्षा मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है