Ranchi news : पारा शिक्षक संघ के आधा दर्जन नेता बन गये सरकारी शिक्षक
संघ के अध्यक्ष व महासचिव से लेकर जिला पदाधिकारी बने सरकारी शिक्षक.
रांची. राज्य में सहायक आचार्य नियुक्ति में लगभग दो हजार से अधिक सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) सरकारी शिक्षक बने हैं. बताया जाता है कि इनमें आधा दर्जन से अधिक ऐसे शिक्षक शामिल हैं, जो पारा शिक्षकों के अलग-अलग संघ में प्रमुख पद पर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे का चयन कक्षा एक से पांच में सहायक आचार्य पद के लिए हुआ है. उन्होंने हजारीबाग जिला में सरकारी शिक्षक के पद पर योगदान दिया है. वहीं, एक पारा शिक्षक संगठन के पूर्व महासचिव दशरथ ठाकुर का चयन सहायक आचार्य के पद पर हुआ है. इसके अलावा धनबाद के जिला अध्यक्ष तुलसी कुमार, रांची के वैद्यनाथ महतो व लातेहार के अनूप कुमार का भी चयन सहायक आचार्य के पद पर हुआ है. उल्लेखनीय है कि राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में सरकारी शिक्षक नियुक्ति में 50 फीसदी पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 हजार सहायक आचार्य की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी. इनमें से 13 हजार पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित था. पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित पद की तुलना में काफी कम संख्या में पारा शिक्षक का चयन सरकारी शिक्षक के पद पर हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
