डकरा खदान में तेज ब्लास्टिंग से दहशत, क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजे की मांग तेज

डकरा परियोजना खदान में लगातार हो रही तेज ब्लास्टिंग से प्रभावित ग्रामीणों और मजदूर संगठनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

By DINESH PANDEY | November 12, 2025 7:16 PM

खलारी. सीसीएल एनके एरिया की डकरा परियोजना खदान में लगातार हो रही तेज ब्लास्टिंग से प्रभावित ग्रामीणों और मजदूर संगठनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में जनता मजदूर संघ के जोनल सचिव प्रताप यादव ने यूनियन के एरिया अध्यक्ष गोल्डन प्रसाद यादव के साथ डकरा परियोजना पदाधिकारी के नाम ब्लास्टिंग रोकथाम तथा क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजे के संबंध में पत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने डकरा माइन्स मैनेजर से मिल कर समस्या को रखा. वहीं प्रताप यादव ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि 10 नवंबर दिन मंगलवार की दोपहर में डकरा खदान में इतनी जोरदार ब्लास्टिंग की गयी कि क्षेत्र का चदरा धौड़ा, लंबा धौड़ा, केडी, शिवपुरी, नया बस्ती, प्रगति नगर, गुलजारबाग सहित कई मोहल्लों में तेज आवाज और कंपन से दहशत फैल गयी. कई घरों की दीवारें कंपन के कारण फटने लगीं, जिससे ग्रामीणों में भय और रोष दोनों बढ़ गया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अनियंत्रित ब्लास्टिंग औद्योगिक अपराध की श्रेणी में आती है और मैनेजमेंट अपने लाभ के लिए हजारों लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा रहा है, जो कोल नीति के पूरी तरह विरुद्ध है. जनता मजदूर संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि मानक के अनुसार कम तीव्रता में ब्लास्टिंग नहीं की गयी और क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा नहीं दिया गया, तो ग्रामीणों और मजदूर संघ द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा, जिसकी पूरी जिम्मेवारी डकरा प्रबंधन की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है