विश्व आदिवासी दिवस पर पदयात्रा आज

विश्व आदिवासी दिवस नौ अगस्त (शनिवार) को मनाया जायेगा. इस अवसर पर विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा पदयात्रा, विचारगोष्ठी और संकल्प दिवस जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

By PRAVEEN | August 8, 2025 7:16 PM

रांची. विश्व आदिवासी दिवस नौ अगस्त (शनिवार) को मनाया जायेगा. इस अवसर पर विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा पदयात्रा, विचारगोष्ठी और संकल्प दिवस जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के तत्वावधान में इस दिवस को अधिकार दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गयी है. परिषद की गीताश्री उरांव ने बताया कि शनिवार को सिरमटोली सरना स्थल से पदयात्रा निकाली जायेगी, जो क्लब रोड, सुजाता चौक, मेन रोड, अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक होते हुए पुनः सिरमटोली सरना स्थल पर समाप्त होगी. पदयात्रा के बाद सिरमटोली सरना स्थल पर विचारगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें आदिवासी अधिकारों, संवैधानिक प्रावधानों, अनुसूचित क्षेत्रों की स्थिति, पेसा कानून, ग्राम सभा के सशक्तिकरण और डायन प्रथा जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. झारखंड इंडीजिनस पीपुल्स फोरम के तत्वावधान में बहुबाजार स्थित एचपीडीसी सभागार में कार्यक्रम आयोजित होगा. फोरम की ओर से कहा गया है कि आदिवासी समुदायों को अपनी जमीन, जंगल, बीज और भोजन प्रणाली पर पूर्ण अधिकार और निर्णय लेने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए. वहीं केंद्रीय सरना समिति ने इस बार विश्व आदिवासी दिवस को नाच-गान रहित संकल्प दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है. समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने बताया कि कोकर स्थित बिरसा समाधि स्थल पर भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में संकल्प दिवस मनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है