पिपरवार में धान की कटाई शुरू, बंपर पैदावार से किसान खुश

पिपरवार कोयलांचल में धान की कटाई शुरू हो चुकी है.

By JITENDRA RANA | November 12, 2025 6:48 PM

पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में धान की कटाई शुरू हो चुकी है. बचरा बस्ती, होसिर, नगडुआ, पताल, किरिगड़ा, पड़रिया, किचटो, चिरैयाटांड़, जिबनातरी, बिलारी, कारो, हफुआ, बनहे, कल्याणपुर, बेंती आदि ग्रामीण इलाकों के किसान अभी धान काट कर खेतों में रख रहे हैं. लेकिन सुविधा अनुसार कई किसान धान के बोझा को खलियानों में भी पहुंचाने लगे हैं. वहीं, कई किसान खेतों में ही मशीन लगा कर धान झड़ाई का काम शुरू कर चुके हैं. इस मॉनसून अच्छी बारिश होने से किसान काफी खुश हैं. पड़रिया निवासी मनोज कुमार महतो ने बताया कि इस बार धान की बंपर पैदावार हुई है. वे आधा धान खाने के लिए रखेंगे और आधा बेच देंगे. वहीं, बिलारी निवासी दिलीप महतो की पत्नी ने खेत में कटाई के दौरान बताया कि उन्होंने 10 एकड़ खेत में फसल लगायी थी. धान की उपज तो बहुत अच्छी हुई है, लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से कुछ खेतों के उपज में कालापन आ गया है. उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि वे अपने उपज का सारा धान बेच कर बच्चों की पढ़ाई की फीस भरेंगे. कई अन्य किसानो ने भी बंपर पैदावार होने की जानकारी देते हुए अगले वर्ष भी अच्छी बारिश की उम्मीद जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है