श्रम कानून का उल्लंघन कर रहीं आउटसोर्सिंग कंपनियां
भूतनगर में शुक्रवार को असंगठित मजदूरों की बैठक हुई
प्रतिनिधि, खलारी.
भूतनगर में शुक्रवार को असंगठित मजदूरों की बैठक हुई. अध्यक्षता सलामत अंसारी ने की. बैठक की शुरुआत मधुकाॅन कंपनी में कार्यरत असंगठित मजदूर सुखदेव गंझू की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर की गयी. हाल ही में ड्यूटी के दौरान दर्दनाक दुर्घटना में सुखदेव गंझू की मौत हो गयी थी. मजदूरों ने अपने दिवंगत साथी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुर्घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की. बैठक में असंगठित मजदूरों की बढ़ती समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियां खुलेआम श्रम कानूनों का उल्लंघन कर रही हैं. सुखदेव गंझू की मृत्यु इसका सीधा परिणाम है. यदि कंपनियां आठ घंटे की निर्धारित ड्यूटी नियम का पालन करतीं, तो शायद यह दर्दनाक हादसा नहीं होता. उन्होंने आगे कहा कि इतने बड़े हादसे के बावजूद कंपनी ने अपनी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं किया है. आज भी मजदूरों से 12 घंटे तक लगातार काम कराया जा रहा है, जो पूरी तरह से गैरकानूनी और अमानवीय है. अंसारी ने सीसीएल प्रबंधन की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि मूल कंपनी सीसीएल अपने आउटसोर्सिंग ठेकेदारों के गैरकानूनी कामकाज पर आंख मूंदकर बैठी है. यह न केवल श्रम कानूनों का उल्लंघन है, बल्कि मजदूरों के जीवन के साथ खिलवाड़ भी है. इसलिए सीसीएल प्रबंधन इस स्थिति की जिम्मेदारी से बच नहीं सकता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग कंपनियां मजदूरों के अधिकारों का हनन कर रही है. कहा कि दीवाली और दशहरा जैसे बड़े त्योहार गुजर गये, लेकिन मजदूरों को आज तक बोनस नहीं दिया गया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सीसीएल की आउटसोर्सिंग और निजी कंपनियों ने अपने रवैये में सुधार नहीं किया, तो मजदूर जल्द ही बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. बैठक में अमजद खान, अशोक सिंह, मुमताज अंसारी, विजय सिंह, संतोष सिंह, जगमोहन भगत, जयदीप कुमार, रामप्रसाद तुरी, नसीम अंसारी, मनोज यादव, रमेश प्रसाद, मैनुद्दीन अंसारी, नईम अंसारी, रियाज अंसारी, जुलफान अंसारी, आशिक अंसारी, विकास लोहरा आदि उपस्थित थे.12 घंटे की ड्यूटी ने ली मजदूर की जान, सीसीएल की चुप्पी पर सवाल
07 खलारी 03, बैठक में शामिल असंगठित मजदूर व मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
