सशिविमं पुरानी राय में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पुरानी राय में शनिवार को कंप्यूटर विषय से संबंधित प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By JITENDRA RANA | June 28, 2025 6:19 PM

पिपरवार. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पुरानी राय में शनिवार को कंप्यूटर विषय से संबंधित प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें शिशु, बाल व किशोर वर्ग के भैया-बहन शामिल हुए. प्रतियोगिता के शिशु वर्ग में पांचवीं कक्षा प्रथम, चौथी कक्षा द्वितीय व तीसरी कक्षा के भैया-बहन तृतीय स्थान पर रहे. बाल वर्ग में आठवीं प्रथम, सातवीं द्वितीय व छठी कक्षा के भैया-बहन तृतीय स्थान पर रहे. इसी तरह किशोर वर्ग में नौवीं कक्षा के भैया-बहन बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर रहे. प्रतियोगिता का संचालन आचार्य प्रमोद कुमार व प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में सफल भैया-बहनों को प्रधानाचार्य गणेश महतो ने शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है