Ranchi News : पुलिस अफसरों व कर्मियों को वर्दी में एकरूपता लाने के लिए आदेश जारी

आदेश का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों को कार्रवाई की चेतावनी

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 12:11 AM

रांची. राज्य में पुलिस अफसरों और कर्मियों को वर्दी में एकरूपता लाने के लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों को कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है. डीजीपी ने लिखा है कि प्राय: ऐसा देखा जा रहा है कि पुलिस पदाधिकारी और कर्मी निर्धारित तरीके से वर्दी नहीं पहनते हैं. उनका टर्न आउट भी पुलिस नियमावली में निहित प्रावधान के विपरीत होता है. पुलिस नियमावली में पुलिस के सभी पदों के लिए वेशभूषा एवं टर्न- आउट निर्धारित है. लेकिन राज्य भ्रमण के दौरान और सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में देखा गया है कि पुलिसकर्मी वर्दी के साथ अलग- अलग रंग के स्वेटर, जैकेट, जूता इत्यादि पहनते हैं. यह पूर्णत: अनुचित है. राज्य सरकार द्वारा पुलिसकर्मियों को वर्दी भत्ता दिया जा रहा है. इसके बावजूद पुलिसकर्मी निर्धारित परिधान नहीं पहनते हैं. इसलिए यह आदेश दिया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी और कर्मी सर्दी के मौसम में वर्दी के साथ रंगे- बिरंगे स्वेटर के बजाय सिर्फ निर्धारित खाखी रंग का ऊनी स्वेटर, जैकेट पहनेंगे. जैकेट पर उनके पद के अनुरूप बैज भी लगा होगा. आदेश के साथ- साथ वर्दी पहनने से संबंधित नियमावली भी सभी पुलिस अफसरों को उपलब्ध करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है