सीसीएल के म्यूटेशन कार्य का किया विरोध
ग्रामीणों ने ग्राम ठेठांगी के कोहबर स्थित टाना भगत आश्रम में गुरुवार को बैठक की.
प्रतिनिधि, खलारी.
ग्रामीणों ने ग्राम ठेठांगी के कोहबर स्थित टाना भगत आश्रम में गुरुवार को बैठक की. अध्यक्षता अलेक्जेंडर तिग्गा ने की. बैठक में विस्थापन, पुनर्वास, नौकरी, मुआवजा व खनन के पश्चात जमीन के म्यूटेशन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस दौरान ग्राम प्रतिनिधियों ने सीसीएल कंपनी द्वारा खनन क्षेत्र की जमीनों का म्यूटेशन किये जाने का एक स्वर में पुरजोर विरोध किया. ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी द्वारा बिना समुचित प्रक्रिया के जमीन का म्यूटेशन किया जा रहा है. जिससे सभी विस्थापित और प्रभावित परिवारों में गहरा आक्रोश है. संचालन महेंद्र उरांव ने किया. बैठक में बालेश्वर उरांव, विजय उरांव, अमृत उरांव, छोटू गंझू, कालेश्वर टाना भगत, जागे उरांव, सुरेंद्र टोप्पो, उमेश गंझू, जगरू, संजय कुमार, सरस्वती देवी, प्रमिला देवी, दसों देवी, लक्ष्मी देवी, अनीता देवी, शांति देवी, करियो देवी, फूलमनी देवी, कुर्मी देवी, सुमन कुमारी, सुमति देवी, सूरजी देवी, परवा देवी, सुकांति भगत, किरण देवी, सुवटिया देवी व ग्रामीण उपस्थित थे.09 खलारी 01:- बैठक के दौरान उपस्थित ग्रामीण.
टाना भगत आश्रम में ग्रामीणों ने की बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
