Ranchi News : मरीज की रीढ़ से एक किलो का ट्यूमर निकाला
छह घंटे चली सर्जरी
रांची. रिम्स में डॉक्टरों ने एकब्टिल सर्जरी कर मरीज की जान बचायी. 19 वर्षीय आशीष कुमार की रीढ़ (स्पाइनल कॉर्ड) में करीब दो साल से ट्यूमर था. जिसकी वजह से उसके पैरों की ताकत चली गयी थी और पेट में असहनीय दर्द रह रहा था. वह छह महीने से बेड पर था. कई हॉस्पिटल में इलाज की संभावना तलाशने के बाद वह रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ आनंद प्रकाश के ओपीडी में उम्मीद के साथ पहुंचा. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसका इलाज शुरू हुआ. छह मार्च को न्यूरोसर्जरी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग की टीम एक साथ बैठी. इसके बाद डॉक्टर ने टीम बनाकर मरीज की सफल सर्जरी को अंजाम दिया. ट्यूमर स्पाइनल कॉर्ड से निकलकर पेट और पीठ में कई जगहों पर फैल चुका था. डॉक्टरों के मुताबिक ट्यूमर काफी बड़ा था और वजन करीब एक किलो हो गया था. सर्जरी करीब छह घंटे तक चली. ऑपरेशन में न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ आनंद प्रकाश, डॉ सौरभ बेसरा, डॉ विकास कुमार, डॉ मयंक, डॉ नयन और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉ रोहित झा तथा एनेस्थीसिया टीम में डॉ इकरामुल, डॉ चंदन और उनकी टीम शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
