Ranchi News : एंटी क्राइम चेकिंग में देसी पिस्टल व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

इलेक्ट्रिशियन का काम करने के साथ बैट्री सप्लाई का काम करता है आरोपी

By SHRAWAN KUMAR | May 31, 2025 12:25 AM

वरीय संवाददाता, रांची. कांके थाना पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान देसी पिस्टल व दो कारतूस के साथ एक आरोपी शमशाद आलम को गिरफ्तार किया है. वह गोंदा थाना क्षेत्र के टिंबर गली के तिसरा अपार्टमेंट में रहता है. वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस बरामद किया गया है. उसने देसी पिस्टल मुंगेर से मंगाया था. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में दी. डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में लगातार सघन गश्ती और एंटी क्राइम चेकिंग की जा रही है. इस दौरान 29 मई की रात कांके थाना क्षेत्र के लॉ यूनिवर्सिटी के आगे रिंग रोड ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति के संदिग्ध हालत में हथियार के साथ बैठे होने की जानकारी मिली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर युवक भागने लगा. पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ा और उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक 7.65 एमएम की पिस्टल और दो कारतूस मिले. पकड़े गये आरोपी से हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि वह इलेक्ट्रिशियन का काम करने का साथ बैट्री सप्लाई भी करता था. हथियार सप्लायर के साथ ही अन्य बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है