Ranchi news : पॉकेटमारी करते रांची स्टेशन पर एक गिरफ्तार
आरोपी को जीआरपी रांची के हवाले कर दिया. मामले में जीआरपी थाना रांची में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
रांची. ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन पर विशेष निगरानी के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर एक व्यक्ति को पॉकेटमारी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा. तलाशी में उसके पास से 350 रुपये बरामद हुए. पूछताछ में उसने अपना नाम फैसल अंसारी बताया. वह मजार गली, कर्बला चौक, रांची का निवासी है. इसी दौरान लातेहार निवासी यात्री सुरेश महतो ने शिकायत दर्ज करायी थी कि ट्रेन में चढ़ते समय उनकी जेब से 350 रुपये की चोरी हुई है. पॉकेटमार से बरामद राशि को उन्होंने अपना बताया. इसके बाद एएसआइ अनिल कुमार ने बरामद रुपये जब्त कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपी को जीआरपी रांची के हवाले कर दिया. मामले में जीआरपी थाना रांची में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने अफीम तस्कर को धर दबोचा
रांची. तुपुदाना ओपी के डुंडीगढ़ा में पुलिस ने एक व्यक्ति को अफीम की बिक्री करते हुए पकड़ लिया. वह खूंटी जिला का रहनेवाला है. बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डुंडीगढ़ा में अफीम की खरीद-बिक्री होने वाली है. इसी सूचना पर हटिया डीएसपी पीके मिश्रा के निर्देश पर तुपुदाना ओपी प्रभारी दुलाल कुमार महतो दल-बल के साथ सरकारी वाहन से डुंडीगढ़ा पहुंचे. फिर पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर डुंडीगढ़ा बाजार के पास एक व्यक्ति के पास पहुंचे. बातचीत के दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा और उसके थैले की तलाशी ली, जिसमें प्लास्टिक में लपेटा 1.7 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया. आरोपी की पहचान सूरज केरकेट्टा के रूप में की गयी, जो खूंटी जिला के कुरकुटिया का निवासी है. यह जानकारी पुलिस की ओर से दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
