लपरा पंचायत के शिविर में 52 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन
सेवा अधिकार सप्ताह अभियान के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित
मैक्लुस्कीगंज. खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा पंचायत सचिवालय परिसर में रजत जयंती के अवसर पर सेवा अधिकार सप्ताह अभियान के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित खलारी सीओ प्रणव अम्बष्ट, जेई रमेश गुप्ता, बीएसओ गोपाल रामदास, झामुमो खलारी प्रखंड अध्यक्ष श्याम महतो, जैनुल खान व लपरा मुखिया पुतुल देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
कुल नौ स्टॉल लगाये गये थे :
जाति प्रमाण पत्र 31, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र 29, आय प्रमाण पत्र 41, जन्म प्रमाण पत्र 13, नया राशन कार्ड 125, दाखिल खारिज 1, वृद्धा पेंशन 10 अन्य लोक कल्याणकारी योजनाएं के 59, कुल 309 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 52 का न द स्पॉट निष्पादन किया गया. शिविर में सोना सोबरन योजना के तहत लगभग दस लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया. इस दौरान पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सहिया व सेविकाओं ने शिविर में लपरा पंचायत क्षेत्र से आये दो शिशुओं का विधिवत खीर खिला कर मुंहजूठी कराया गया. वहीं नावाडीह की किरण देवी, जोभिया की प्रतिमा कुमारी सहित दो अन्य गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करायी गयी, साथ ही पौष्टिक आहार युक्त टोकरी भी दी गयी. सभी गर्भवती व माताओं को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गयी. शिविर में लगे स्टॉल के अधिकारियों व कर्मियों संग बड़ा बाबू प्रवीण तिग्गा, रोजगार विश्वरंजन कुमार, लूसी बाड़ा सहित पंचायत के नावाडीह, हेसालौंग, जोभिया, लपरा आदि जगहो से भरी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
