Ranchi News : रातू रोड में मटका फोड़ प्रतियोगिता, बजरंग दल मांडर टीम रही विजेता
जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कान्हा मटका फोड़ प्रतियोगिता समिति की ओर से रातू रोड स्थित बिरला मैदान में मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई.
रातू रोड में मटका फोड़ प्रतियोगिता, बजरंग दल मांडर टीम रही विजेता
रांची. जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कान्हा मटका फोड़ प्रतियोगिता समिति की ओर से रातू रोड स्थित बिरला मैदान में मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई. हजारों की भीड़ की मौजूदगी में देर रात तक कार्यक्रम हुआ. प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. रोमांचक मुकाबले में बजरंग दल मांडर टीम ने मटकी फोड़कर प्रथम स्थान हासिल किया. विजेता टीम को 31 हजार रुपये की नकद राशि और शिल्ड प्रदान की गयी. योगा एसोसिएशन की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और उन्हें 21 हजार रुपये व शिल्ड, जबकि तीसरे स्थान पर रही श्रीराम सेवा समिति को 11 हजार रुपये व शिल्ड से सम्मानित किया गया. महिला वर्ग में राधा रानी टीम ने प्रथम स्थान और योगा एसोसिएशन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. समिति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने इस अवसर पर कहा, इस आयोजन के माध्यम से हम नशामुक्त रांची का संकल्प लेते हैं. आने वाले दिनों में नशा विरोधी आंदोलन और तेज किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक मृत्युंजय सिंह, महासचिव प्रेम प्रतिक बमबारी सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.सांस्कृतिक कार्यक्रम और नशामुक्ति का संकल्प
कार्यक्रम की शुरुआत शाम पांच बजे दिशोम गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गयी. इसके बाद राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गयी. रात आठ बजे उपस्थित सभी प्रतिभागियों और नागरिकों ने रांची को नशामुक्त बनाने का सामूहिक संकल्प लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
