Ranchi News : सामाजिक एकता का प्रतीक है करम : कुलपति

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची में करम पर्व की पूर्व संध्या पर सेंटर फॉर स्टडी एंड रिसर्च इन ट्राइबल राइट्स की ओर से कार्यक्रम हुआ.

By MUNNA KUMAR SINGH | September 2, 2025 9:59 PM

रांची. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची में करम पर्व की पूर्व संध्या पर सेंटर फॉर स्टडी एंड रिसर्च इन ट्राइबल राइट्स की ओर से कार्यक्रम हुआ. पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण व अनुसंधान संस्थान की उपनिदेशक मोनिका रानी टुटी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थीं. कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो डॉ अशोक आर पाटिल, मोनिका रानी टुटी, असिस्टेंट रजिस्ट्रार जिसु केतन पटनायक व सहायक प्रोफेसर रामचंद्र उरांव ने संयुक्त रूप से किया. कुलपति ने कहा कि करम पर्व केवल त्योहार नहीं बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक है. कार्यक्रम में संथाल समुदाय की मान्यताओं का नाट्य मंचन हुआ और उरांव, मुंडा, संथाल, हो व असुर जनजातियों की संस्कृति, पहनावे और जीवनशैली की झलक देखने को मिली. मौके पर असिस्टेंट रजिस्ट्रार सह फैकल्टी संयोजक डॉ पटनायक ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है