Ranchi News : अलबर्ट एक्का चौक पर लगायी गयी दही हांडी

श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से 16 और 17 अगस्त को अलबर्ट एक्का चौक में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन होगा.

By MUNNA KUMAR SINGH | August 10, 2025 7:17 PM

मंच निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन

अलबर्ट एक्का चौक पर 16-17 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव

रांची. श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से 16 और 17 अगस्त को अलबर्ट एक्का चौक में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन होगा. रविवार को आचार्य अनूप दाधीच और बबलू पांडेय की उपस्थिति में मंच निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ. इसके बाद समिति पदाधिकारियों ने चौक पर तिरंगे रंग से सजी दही-हांडी टांगी, जो आयोजन की विशेष आकर्षण रहेगी. भूमि पूजन के बाद श्रीराम मंदिर परिसर में समिति अध्यक्ष मुकेश काबरा की अध्यक्षता में बैठक हुई. कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गयी. तय हुआ कि 16 अगस्त की शाम चार बजे बाल गोपाल प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें बच्चे और बच्चियां भगवान कृष्ण का रूप धारण कर मंच पर प्रस्तुतियां देंगे. 17 अगस्त की शाम चार बजे दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता, भजन संध्या और नृत्य-नाट्य मंचन का आयोजन होगा. प्रतियोगिता में पुरुष और महिला गोविंदा टीमें भाग लेंगी. भगवान श्रीकृष्ण को माखन-मिश्री, पंजीरी, पेड़ा, रबड़ी, नारियल लड्डू, मोटे अनाज और फलों का भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी कुणाल आजमानी, रमेंद्र कुमार, राम बांगड़, प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, राज वर्मा, ललन श्रीवास्तव, भीष्म सिंह, मनोज तिवारी, नीरज चौधरी, संजय जायसवाल, ललित ओझा, अशोक पुरोहित, सत्येन्द्र सिंह गुड्डू, संतोष सेठ, विजय ओझा, रामा शंकर बगड़िया, बिपिन वर्मा, नीरज कुमार, बबलू चौधरी, जुगल दरगड़, संजय सिंह लल्लू, मनोज कुमार, राजू रजक, अमित चौधरी, राहुल सिन्हा चंकी, वीरेंद्र कुमार, शंकर दुबे, रतन अग्रवाल, जवाहर तनेजा, बबलू चक्रधारी, कमलजीत सिंह शंटी, संजय गोयल, राजीव सहाय, बैजू सोनी, आनंद श्रीवास्तव, रानी देवी, राजीव वर्मा, संजीव साहू, विजय यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है