Ranchi News : यूपीएससी में सफल होने पर किया सम्मानित

झारखंड मैथिली मंच की ओर से मंच के वरीय सदस्य बरियातू निवासी (मूल निवास भवानीपुर, सिंहवार, दरभंगा) सुशील कुमार झा के पुत्र विद्वांशु शेखर झा को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल होने पर सम्मानित किया गया.

रांची. झारखंड मैथिली मंच की ओर से मंच के वरीय सदस्य बरियातू निवासी (मूल निवास भवानीपुर, सिंहवार, दरभंगा) सुशील कुमार झा के पुत्र विद्वांशु शेखर झा को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल होने पर सम्मानित किया गया. विद्यापति दलान, हरमू में इन्हें पाग दोपटा व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. उन्होंने डीएवी बरियातू और नंदराज से 12वीं तक की पढ़ाई की. इसके बाद वीआइटी वेल्लोर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएसएसी की तैयारी की. इसके बाद उन्होंने पहले वर्ष में एसडीएम, अगले वर्ष में आइएफएस व तीसरे वर्ष में 59वीं रैंक के साथ प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए. वहीं, मंच के परिवार के चिकित्सक डॉ राजेश कुमार झा हृदय रोग विशेषज्ञ राज अस्पताल (मूल निवासी बेनीपुर, दरभंगा) को भी पाग, दोपटा व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यांशु के माता-पिता व मैथिली मंच के संरक्षक अरुण कुमार झा, अध्यक्ष बिनय कुमार झा, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र, बदरी नाथ झा, बाबू लाल झा, प्रेम चंद्र झा, प्रकाश चंद्र झा, ब्रज किशोर झा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MUNNA KUMAR SINGH

MUNNA KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >