भगवान भास्कर को दिया अर्घ
लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया.
बेड़ो.
लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. छठ तालाब में व्रतियां और श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित किया. झारखंड सरकार के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, स्वास्थ्य विभाग के पूर्व निदेशक प्रमुख डाॅ प्रवीण कुमार, भाजपा के भोगेन सोरेन, हिंदू जागरण मंच के वाणी कुमार राय, जिप सदस्य डाॅ प्रवीण चंद्र. जिप सदस्य बेरोनिका उरांव व मुखिया सुशांति भगत सहित कई लोगों ने अर्घ दिया. पीएचसी ने स्वास्थ्य शिविर लगाया. सुरक्षा को लेकर सर्किल इंसपेक्टर उत्तम कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस के जवान तैनात थे. इधर प्रखंड के तुको, खुखरा, केशा, पाकलमेड़ी, फादिलमार्चा, खत्रीखटंगा, महुगांव, मुरतो, जहाना, जमनी, पुरियो, जरिया समेत ग्रामीण इलाके में भी छठ व्रतियों ने अर्घ दिया.फोटो- भगवान भुवन भास्कर को अर्घ देती छठ व्रतियों के साथ कृषि मंत्री.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
