एनएसयूआइ ने यूजीसी गाइडलाइन की प्रति फूंकी

एनएसयूआइ ने यूजीसी गाइडलाइन की प्रति फूंकी

By Prabhat Khabar | July 21, 2020 5:09 AM

रांची : विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा का एनएसयूआइ ने शहीद चौक स्थित रांची विवि मुख्यालय के सामने जमकर विरोध किया. सदस्यों का कहना था कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगतार बढ़ रही है. ऐसे में परीक्षा कराने का औचित्य समझ से परे है.

इसके बाद एनएसयूआ सदस्यों ने परीक्षा आयोजित करने से संबंधित यूजीसी गाइडलाइन की प्रति को आग के हवाले कर दिया. रांची जोनल प्रभारी शारिक अहमद ने कहा कि कोरोना की वैश्विक महामारी में भी परीक्षा देने के लिए बाध्य किया जा रहा है. जबकि आज देश में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या 11 लाख के पार हो चुकी है.

सदस्यों ने एमएचआरडी से छात्र विरोधी गाइडलाइन वापस लेने की मांग की है. मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत राज, प्रसंजित सिंह, प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह, प्रदेश सचिव रोहित पांडे सहित अन्य मौजूद थे.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version