Nowcast Weather Warning: अगले 3 घंटे में झारखंड के इन 6 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी वर्षा, IMD का अलर्ट
Nowcast Weather Warning: मौसम विभाग ने झारखंड के कम से कम 6 जिलों में अगले 3 घंटे में आंधी-तूफान और गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. तात्कालिक चेतावनी के साथ-साथ मौसम विभाग ने एक दिशा-निर्देश भी जारी किया है, जिसमें कहा है कि लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. खराब मौसम में कोई भी अपने घर से बाहर न निकलें. और क्या-क्या है चेतावनी में, यहां पढ़ें.
Nowcast Weather Warning: झारखंड के 6 जिलों का मौसम बदलने वाला है. अगले 3 घंटे में इन आधा दर्जन जिलों में गरज के साथ बारिश होगी. कई जगहों पर वज्रपात की भी आशंका है. इसलिए इन जिलों के लोग सावधान हो जाएं. खराब मौसम के दौरान घर से बाहर न निकलें. किसान भी खेतों में जाने से बचें. जब तक मौसम सामान्य न हो जाये, घर से बाहर न निकलें. सुरक्षित जगह पर शरण लें.
मौसम विभाग ने जारी की तात्कालिक चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची स्थित मौसम केंद्र ने अभी-अभी एक तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि पूर्वी सिंहभूम, गुमला, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में गरज के साथ वज्रपात और वर्षा होगी.
30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम केंद्र के मौसम पूर्वानुमान पदाधिकारी ने यह भी कहा है कि इन जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवा भी चलेगी. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहना होगा. खराब मौसम के मद्देनजर मौसम विभाग ने कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मौसम विभाग के दिशा-निर्देश
- खराब मौसम को देखते हुए सभी लोग सतर्क और सावधान रहें.
- मौसम खराब हो तो सुरक्षित स्थान में शरण लें.
- खराब मौसम के दौरान किसी भी सूरत में किसी पेड़ के नीचे खड़े न हों.
- बिजली के खंभों से हर हाल में दूर रहें.
- किसान अपने खेतों में न जायें.
- घर से बाहर निकलने के लिए मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
इसे भी पढ़ें
LPG Price Today: 7 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें
बिरसा मुंडा के आंदोलन में डोंबारी में शहीद हुईं थीं ये 3 आदिवासी वीरांगनाएं
Kal Ka Mausam: बढ़ रहा है तापमान, गर्मी होगी प्रचंड, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम
झारखंड को मिला देश की बेस्ट नेत्र सोसाइटी का सम्मान, रांची में मना जश्न
