Ranchi news : अब 30 अप्रैल तक किसानों से होगी धान की खरीद

पहले धान खरीद को लेकर 15 अप्रैल तक की तिथि निर्धारित थी. खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आदेश जारी किया.

By RAJIV KUMAR | April 12, 2025 6:12 PM

रांची. राज्य सरकार ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के लिए धान खरीद की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ा दी है. अब किसान 30 अप्रैल तक अपना धान बेच सकेंगे. पहले किसानों से धान खरीद को लेकर 15 अप्रैल तक की तिथि निर्धारित की गयी थी. इस संबंध में खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आदेश जारी किया है. सरकार का कहना है कि धान खरीद की समय सीमा बढ़ने से अधिक किसान धान खरीद का लाभ उठा सकेंगे. इससे किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए अधिक समय मिलेगा और वे अपनी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकेंगे.

15 दिसंबर से हुई थी धान खरीद की शुरुआत

राज्य में धान खरीद की शुरुआत 15 दिसंबर से हुई थी. अब तक 24 जिलों में कुल 34.07 लाख क्विंटल धान की खरीद हुई है, जो 60 लाख क्विंटल के लक्ष्य का लगभग 56.77 प्रतिशत है. 2,47,836 किसानों ने ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण कराया है. राज्य सरकार ने किसानों को अब तक कुल 531.60 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य की पहली किस्त के रूप में 344.01 करोड़ और दूसरी किस्त के रूप में 173.60 करोड़ रुपये शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है