प्रशासन के नो एंट्री आदेश का अनुपालन नहीं करते बड़े वाहन चालक
पिपरवार-टंडवा मार्ग पर बड़े वाहन चालक नो एंट्री का अनुपालन नहीं कर रहे हैं.
पिपरवार. पिपरवार-टंडवा मार्ग पर बड़े वाहन चालक नो एंट्री का अनुपालन नहीं कर रहे हैं. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. जानकारी के अनुसार कल्याणपुर, कारो, बिलारी व चिरैयाटांड़ में लगभग दर्जन भर शिक्षण संस्थान स्थित है. स्कूल में छुट्टी होते ही बच्चों का झुंड निकलता है. ठीक इसी वक्त बड़े वाहन चालक प्रशासनिक आदेशों को धता बताते हुए तेज रफ्तार से आबादी के बीच से गुजरते हैं. प्रशासन भी चालकों से नो एंट्री के नियम का अनुपालन करवाने में गंभीर नहीं दिखता है. इससे ग्रामीण व चालकों में हमेशा बकझक होती रहती है. कई बार तो बच्चों की सुरक्षा के लिए ग्रामीण कानून को हाथ में ले लेते हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नो एंट्री नियम का सख्ती से अनुपालन कराने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने पिपरवार-टंडवा मार्ग से वाहनों का आवागमन रोक देने की चेतावनी दी है. जानकारी के अनुसार पिपरवार में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पिपरवार में सुबह सात बजे से 10 बजे तक व दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक नो एंट्री घोषित किया हुआ है.
पिपरवार-टंडवा मार्ग से वाहनों का आवागमन रोकने की चेतावनी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
