मांगें पूरी होने पर ही ग्रामसभा खदान विस्तारीकरण के लिए एनओसी देगा

रूढ़ीगत ग्राम सभा झोलनडीहा ने चतरा उपायुक्त को पत्र लिख कर सूचित किया है कि अशोक परियोजना विस्तारीकरण के लिए एनओसी नहीं दी जायेगी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | June 17, 2025 8:52 PM

पिपरवार. रूढ़ीगत ग्राम सभा झोलनडीहा ने चतरा उपायुक्त को पत्र लिख कर सूचित किया है कि अशोक परियोजना विस्तारीकरण के लिए एनओसी नहीं दी जायेगी. जब तक उनकी 24 सूत्री मांगें पूरी नहीं की जाती है. पत्र में बताया गया है कि 12 मार्च की ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्तावों को अंचल कार्यालय में जमा किया गया था. लेकिन अभी तक इसका जवाब नहीं आया है. बताया गया है कि अब तक कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. बैठकों में महालक्ष्मी कंपनी, सीसीएल पिपरवार प्रबंधन व अंचल कार्यालय टंडवा द्वारा ग्रामीणों पर सिर्फ एनओसी के लिए दबाब बनाया जा रहा है. जबकि उनकी 24 सूत्री मांगों पर चर्चा ही नहीं की जाती है. पत्र में उपायुक्त को बताया गया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी ग्राम सभा फोरेस्ट एनओसी नहीं देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है