Ranchi News : ब्वॉयज हॉस्टल के बीच पीजी गर्ल्स हॉस्टल, सुरक्षा के इंतजाम नहीं

तीन माह पहले ही ब्वॉयज हॉस्टल को गर्ल्स हॉस्टल में किया गया था तब्दील

By SUNIL PRASAD | March 17, 2025 10:13 PM

रांची. रिम्स के ब्वॉयज हॉस्टल संख्या-दो को पीजी गर्ल्स हॉस्टल में तब्दील तो कर दिया गया है, लेकिन यहां सुरक्षा का इंतजाम नहीं है. यह गर्ल्स हाॅस्टल ब्वॉयज हॉस्टल के बीच में है, जिसकी चहारदीवारी आपस में मिली हुई है. इससे कभी भी कोई आसानी से एक से दूसरे हॉस्टल में जा सकता है. मुख्य द्वार की दीवार भी ऊंची नहीं है. ऐसे में हॉस्टल की छात्राएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. हालांकि इस ब्वॉयज हॉस्टल को करीब तीन माह पहले ही छात्राओं के लिए तैयार कर दिया गया था. इधर, डीन स्टूडेंट एंड वेलफेयर डॉ शिव प्रिये का कहना है कि हॉस्टल को गर्ल्स हॉस्टल के हिसाब से तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. टेंडर अंतिम चरण में है. 10 दिनों के भीतर हॉस्टल में काम चालू कर दिया जायेगा. एजेंसी को दीवार ऊंची करने के साथ-साथ कंटीला तार लगाना है. इसके अलावा गर्ल्स हॉस्टल के रंगरोगन का काम भी करना है. वर्तमान में महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है. इनकी संख्या बढ़ायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है