असंगठित मजदूरों के हितों से नहीं होगा समझौता : महाप्रबंधक

बुधवार को आरसीएमएस यूनियन और सीसीएल एनके एरिया प्रबंधन के बीच महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में महत्वपूर्ण बैठक हुई.

By DINESH PANDEY | July 16, 2025 8:26 PM

खलारी. एनके एरिया में कार्यरत असंगठित मजदूरों के अधिकारों और हितों की रक्षा को लेकर बुधवार को आरसीएमएस यूनियन और सीसीएल एनके एरिया प्रबंधन के बीच महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में महत्वपूर्ण बैठक हुई. उल्लेखनीय है कि एनके एरिया अंतर्गत कोल हैंडलिंग प्लांट लगा कर रही मधुकॉन प्रोजेक्ट्स लिमिटेड पर मजदूरों के शोषण करने और हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए आरसीएमएस यूनियन आंदोलन कर रही थी. इसी क्रम में यूनियन द्वारा 13 और 14 जुलाई को हड़ताल का एलान किया गया था. परंतु इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के आकस्मिक निधन के कारण हड़ताल स्थगित कर दी गयी. हड़ताल की अगली तिथि घोषित होने से पूर्व ही एनके एरिया प्रबंधन द्वारा वार्ता की पहल की गयी. बैठक में एनके एरिया के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मजदूरों के हितों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों से प्रतिदिन केवल आठ घंटे ही कार्य लिया जाएगा. साथ ही, कोल इंडिया द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनियों के लिए निर्धारित न्यूनतम वेतन का पालन मधुकॉन कंपनी को अनिवार्य रूप से करना होगा. मजदूरों को साप्ताहिक अवकाश देना होगा. असंगठित मजदूरों का सीएमपीएफ भुगतान शीघ्र सुनिश्चित किया जायेगा. महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि हर शनिवार को सीएमपीएफ भुगतान की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता वह स्वयं करेंगे. बैठक में प्रबंधन पक्ष से महाप्रबंधक डीके गुप्ता, केडीएच परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, दीपक गिरि, रानी चौबे एवं गरिमा सिंह उपस्थित थे. वहीं, यूनियन की ओर से आरसीएमएस एरिया अध्यक्ष बीएन पांडेय, एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी, सुनील सिंह, सोनू पांडेय, पज्जू महतो, मुमताज अंसारी, सलामत अंसारी, अशोक सिंह, कृष्ण सिंह, अमजद खान, गीता देवी, गुड़िया देवी, नीलम देवी, संगीता देवी, धर्मेंद्र चौहान, राकेश कुमार, चंदन कुमार, जसीम अंसारी और मैनुद्दीन अंसारी सहित कई प्रतिनिधि मौजूद थे.

सीसीएल एनके एरिया प्रबंधन और आरसीएमएस के बीच हुई सकारात्मक वार्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है