नये प्राचार्य डाॅ डोलो मई हासंदा ने पदभार ग्रहण किया

करमचंद भगत महाविद्यालय बेड़ो के नये प्राचार्य डाॅ डोलो मई हासंदा ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया.

By KEDAR MAHTO BERO | July 30, 2025 9:19 PM

बेड़ो.

करमचंद भगत महाविद्यालय बेड़ो के नये प्राचार्य डाॅ डोलो मई हासंदा ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. पूर्व प्रचार्य डाॅ बिनोद सिंह ने पदभार देकर इन्हें कुर्सी पर बैठा कर शुभकामनाएं दी. उन्हें गुलदस्ता व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. नये प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज में ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चे पढ़ने आते है, जिन्हें शैक्षणिक माहौल दिया जायेगा. सांसद प्रतिनिधि जुगेश उरांव, धनंजय कुमार रॉय, जेएमएम के जिला सचिव मुन्ना बड़ाइक ने डॉ हांसदा को भगवान बिरसा मुंडा का प्रतीक चित्र देकर स्वागत किया. मौके पर शिक्षाविद् डॉ दिवाकर मिंज, पूर्व प्राचार्य डॉ प्रदीप अधिकारी, डॉ मथुरा राम उस्ताद, डॉ विंध्याचल राम, डाॅ गोपा मिंज, प्रो राजा सिंह, अरविंद राणा बिलुंग, डॉ रवि भूषण साहू, विकास सिन्हा, ब्रम्हानंद साहू, किशोर साहू, डॉ आशा रानी लकड़ा, अनिल अशोक मिंज व दिलीप उरांव आदि मौजूद थे.

बेड़ो, पदभार ग्रहण करते डॉ डोलो मई हांसदा.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है