New Flyover : रांची में यहां बनेगा नया फ्लाइओवर, जाम से मिलेगी मुक्ति
New Flyover : कनेक्टिंग फ्लाइओवर रांची के कांटाटोली से बूटी मोड़ तक बनेगा. जाम से मुक्ति मिलेगी. डीपीआर तैयार करने के लिये विभाग ने 65.65 लाख रुपये की स्वीकृत दी है. नया फ्लाइओवर सीधे कांटाटोली फ्लाइओवर से जुड़ेगा, जिससे वाहन बिना रुके आगे बढ़ सकेंगे. डीपीआर में भू-अर्जन, यूटिलिटी शिफ्टिंग और पुनर्वास से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जायेगी.
New Flyover : कांटाटोली से बूटी मोड़ तक कनेक्टिंग फ्लाइओवर बनेगा. यह फ्लाइओवर कांटाटोली फ्लाइओवर से जुड़ेगा, ताकि गाड़ियां सीधे इस फ्लाइओवर पर चढ़ सकें. सिरमटोली-कांटाटोली फ्लाइओवर की तरह इसका निर्माण होगा. पथ निर्माण विभाग अब इसका डीपीआर तैयार करायेगा. इसके लिए विभाग ने 65.65 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. क्षेत्र सर्वेक्षण प्रमंडल, अग्रिम योजना की ओर से डीपीआर तैयार कराया जायेगा. इसके लिए कंसल्टेंट का चयन होगा. विभाग डीपीआर तैयार करने के क्रम में भू-अर्जन और यूटिलिटी शिफ्टिंग की समग्र रिपोर्ट बनायेगा. सारे कलवर्ट व पुलों को हटाने की रिपोर्ट तैयार होगी. पुनर्वास व पुनर्स्थापन से संबंधित रिपोर्ट भी बनानी है.
क्या लाभ होगा इस परियोजना से
विभाग ने बूटी मोड़ से कोकर होते हुए कांटाटोली चौक तक ट्रैफिक का सर्वे कराया था. इसमें पाया गया कि इस मार्ग पर ट्रैफिक का अत्यधिक बोझ है. हाल ही में बनी सड़क इस दबाव से निबटने में नाकाफी है. इस मार्ग पर कई अस्पताल और घनी आबादी है. ऐसे में हर दिन जाम लग रहा है. इसके बाद ही फ्लाइओवर निर्माण की योजना बनायी गयी. इंजीनियरों ने मेसरा तक फ्लाइओवर की जरूरत बतायी है, लेकिन अभी बूटी मोड़ तक डीपीआर बना कर योजना स्वीकृत कराने की तैयारी है.
नौवें फ्लाइओवर के रूप में चिह्नित
इसका चयन नौवें फ्लाइओवर के रूप में किया गया है. इससे पहले राज्य सरकार ने कांटाटोली फ्लाइओवर और सिरमटोली फ्लाइओवर का निर्माण कराया है. फिर कांटाटोली व सिरमटोली कनेक्टिंग फ्लाइओवर का काम शुरू हुआ. चौथे फ्लाइओवर के रूप में कांटाटोली फ्लाइओवर का काम होगा. इसके बाद अरगोड़ा फ्लाइओवर और करमटोली-चिरोंदी फ्लाइओवर पर काम शुरू करने की योजना है. सातवें फ्लाइओवर के रूप में करमटोली से बरियातू रोड पर सेवन डे अस्पताल तक डीपीआर तैयार कराया गया है. एक और रातू रोड फ्लाइओवर एनएचएआइ ने बनाया है. ऐसे में इसे नौवें फ्लाइओवर के रूप में चिह्नित किया गया है.
