नया बिडिंग से लागू होगा नया भाड़ा

त्रिपक्षीय बैठक में भाड़ा बढ़ोतरी पर बनी सहमति

By DINESH PANDEY | August 6, 2025 6:31 PM

खलारी.

चूरी में रैयत विस्थापित ग्रामीण, ट्रक मालिक और कोयला लिफ्टरों के बीच भाड़ा बढ़ोतरी को लेकर त्रिपक्षीय बैठक नागेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से भाड़ा बढ़ाने के साथ कई जगहों का भाड़ा निर्धारित किया गया. बैठक में निर्णय के अनुसार चिंतपूर्णी, गोला, हजारीबाग का 1100, बालीडीह का 1300, गिरिडीह 1500, भुरकुंडा 950, बड़बिल 1800, टाटा 1350 और रामगढ़ का 1000 रुपया प्रति टन भाड़ा निर्धारित किया गया. नया कोयला बिडिंग से इस रेट पर भाड़ा देने पर सहमति बनी. संचालन सुनील सिंह ने किया. बैठक में सोनू पांडेय, अशोक महतो, मनोज महतो, राजा खान, राजेश महतो, विकास दुबे, गौतम सिंह, आदित्य कुमार, जुबेर अंसारी, विकेश सिंह विक्की, रणविजय सिंह, पप्पू यादव, अजय सिंह, गुड्डू सिंह, सचिन बनर्जी, एजाजुल अंसारी, अजय सिंह, सुनील गिरी, भोला पांडेय, रामप्रताप सिंह, सतीश चौबे, आरआर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

त्रिपक्षीय बैठक में भाड़ा बढ़ोतरी पर बनी सहमति

06 खलारी 01, बैठक में शामिल लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है