Ranchi news : सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर रांची में 21 को होगी राष्ट्रीय एकता पदयात्रा

राजभवन के समक्ष राज्यपाल पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे, पदयात्रा रातू रोड ओटीसी ग्राउंड तक जायेगी

By DEEPESH KUMAR | November 19, 2025 8:19 PM

– राजभवन के समक्ष राज्यपाल पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे, पदयात्रा रातू रोड ओटीसी ग्राउंड तक जायेगी – विवि के एनएसएस, एनसीसी कैडेट रथ के साथ चलेंगे, लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगे स्थानीय कलाकार रांची . भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेलकूद मंत्रालय द्वारा पूरे देश में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र संगठन ( माय भारत ) द्वारा पदयात्रा निकाली जायेगी. उक्त निर्णय केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास पर विभिन्न संगठनों के साथ हुई बैठक में लिया गया. नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक ललिता कुमारी व राज्य एनएसएस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि 21 नवंबर को राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का शुभारंभ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजभवन के मुख्य द्वार के समक्ष करेंगे. समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. पदयात्रा राजभवन रातू रोड स्थित ओटीसी ग्राउंड तक जायेगी. उक्त यात्रा का मुख्य उद्देश्य वर्तमान युवा पीढ़ी को सरदार पटेल की जीवनी, व्यक्तित्व एवं कर्तव्य से परिचित कराते हुए राष्ट्रीय एकता के लिए उनके द्वारा किये गये महान कार्यों से अवगत कराना है. पदयात्रा के दौरान झारखंड कला संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा लोक नृत्य का भी आयोजन किया जायेगा. इस पदयात्रा के साथ एक भव्य रथ भी चलेगा, जिसमें सरदार पटेल की जीवनी के बारे में जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा रांची विवि, बिरसा कृषि विवि, बीआइटी, मेसरा, वाइबीएन विवि के एनएसएस, एनसीसी एवं माय भारत के 1000 से ज्यादा स्वयंसेवक पदयात्रा में शामिल होंगे. सभी स्वयंसेवकों के हाथ में तिरंगा और सरदार पटेल का कट आउट भी रहेगा. बैठक में डॉ ब्रजेश कुमार, ललिता कुमारी, डॉ बीके झा, रौशन कुमार, क्षितिज कुमार, डॉ ओमप्रकाश पांडेय, डॉ कौशल किशोर, चार्ल्स बोदरा, वरुण साहू, गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है