रांची: जेडी हाई स्ट्रीट में आज रिलीज हो रही है नागपुरी फिल्म पंचायत कर खेला

पंचायत कर खेला फिल्म यू सर्टिफिकेट मिला है. आप इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. फिल्म कीशूटिंग रांची के आस पास के इलके में हुई हैं.

By Lata Rani | May 9, 2024 8:27 PM

रांची : कर्मा इंटरटेंमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी नागपुरी फिल्म पंचायत कर खेला आज रिलीज हो रही है. आज से मेन रोड स्थित जेडीहाई स्ट्रीट के जेडी सिनेमा में देखी जा सकती है. इसके पहले यहां फिल्म की स्क्रीनिंग भी की जा चूकी है.

फिल्म को लेकर झारखंड के कालाकारों में खासा उत्साह है. फिल्म में मुख्य कलाकार, अशोक महतो , रमनगुप्ता, राजीव सिन्हा, मोनिका मुंडू, अर्पिता दास, कुमार सौरभ, रामबाबू,शनि ठाकुर, दीपक चौधरी, अशोक गोप, अमलेश, वर्षा, प्रकाश, रंजीत बिहारी, इंद्रजीत सिंह, नमिता सिंह हैं. वहीं डायरेक्टर प्रोड्यूसर एक्टर अशोक महतो, राइटर कुमार सौरभ, स्क्रीनप्ले बेलाल, कैमरामैन संदीप गुप्ता, असिस्टेंट कैमरामैन शिवा, एडिटर प्रहलाद ठाकुर आदि कलाकार शामिल हैं.

चुनाव के दौरान फिल्म लगने से उत्सुकता का माहौल

पंचायत कर खेला फिल्म पंचायत चुनाव के दौरान गांव के लोगों के बीच की उत्सुकता एवं प्रत्याशियों और मतदाताओं के बीच होने वाली खिचतान से भरी है. ज़िसमें हास्य उदासी, चतुराई के साथ साथ संदेश है. कुल मिलाकर ये फिल्म लोगों अपनी गांव से जोड़ती है. इस फिल्म को यू सर्टिफिकेट मिला है. तो आप इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. फिल्म कीशूटिंग रांची के आस पास के इलके में हुई हैं. फिल्म को बनाने में लगभग छह महीने का समय लगा है.

Also Read : Lok Sabha Election 2024: असम की काजीरंगा सीट पर लहरा रहा झारखंड का आदिवासी परचम, दोनों प्रमुख उम्मीदवार हैं ट्राइबल

Next Article

Exit mobile version