एमओयू से राज्य की युवा पीढ़ी को आइटी सेक्टर में मिलेगा बेहतर भविष्य : मुख्यमंत्री

राज्य की युवा पीढ़ी का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

By PRABHAT GOPAL JHA | June 19, 2025 12:21 AM

रांची. राज्य की युवा पीढ़ी का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. करियर निर्माण के लिए नयी पीढ़ी को रास्ता दिखाने और नया आयाम जोड़ने की कोशिश प्रयास जारी है. इसी कड़ी में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक के बीच प्लेसमेंट लिंक्ड बेस्ड प्रोग्राम टेक बी के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर बड़ा कदम है.ये बातें सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने आगे कहा कि इस एमओयू से राज्य के युवाओं को सूचना प्रौद्योगिकी (इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के क्षेत्र में बेहतर भविष्य के सपने को साकार करने का मौका मिलेगा. इस अवसर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा एचसीएल टेक के बीच टेक बी कार्यक्रम के लिए एमओयू किया गया.

कंपनियों / संस्थानों को सरकार पूरा सहयोग करेगी

मौके पर मुख्यमंत्री ने एचसीएल के टेक बी कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि यहां की युवा पीढ़ी को प्रशिक्षण के साथ जॉब देने के लिए अगर कोई कंपनी/ संस्थान पहल करती है, तो उसे सरकार पूरी मदद करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा, कौशल विकास तथा रोजगार देने के लिए कृतसंकल्प है. सीएम ने कहा कि टेकबी ऐसा कार्यक्रम है, जिसके जरिये विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा पूरी करने के साथ ही निश्चित भविष्य बनाने का मौका मिल रहा है. इतना ही नहीं, सफल प्रशिक्षण के बाद जॉब और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के भी अवसर मिलेंगे. कहा कि राज्य के विद्यार्थियों में प्रतिभा और हुनर की कोई कमी नहीं है. हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं से नयी पीढ़ी को बेहतर शिक्षा देने के साथ कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण और रोजगार देने की कोशिश कर रही है.

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लें लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बच्चों को पढ़ाई में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गयी है. चाहे आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हों या मैनेजमेंट अथवा कोई और कोर्स, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिना किसी गारंटी के आपको 15 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध होगा. मौके पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन और एचसीएल टेक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुब्बारमण बाला सुब्रमण्यम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है