ओके ::: मैक्लुस्कीगंज में माताओं ने रखा जीवित्पुत्रिका का व्रत

मैक्लुस्कीगंज में जीवित्पुत्रिका का पर्व माताओं ने निर्जला उपवास रख विधि-विधान से किया.

By ROHIT KUMAR MAHT | September 15, 2025 5:51 PM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में जीवित्पुत्रिका का पर्व माताओं ने निर्जला उपवास रख विधि-विधान से किया. सोमवार को पारण के साथ व्रत संपन्न हुआ. मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के नावाडीह, लपरा, हेसालौंग, गंझूटोला, जोभिया, दुल्ली, केदल, हरहु आदि जगहों पर पुत्रों की लंबी आयु, आरोग्य, सुख शांति की कामना को लेकर महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला पर्व जितिया पूरे श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया. शनिवार को माताओं द्वारा पवित्र स्नान कर नहाय-खाय के साथ इस महान लोक आस्था का पर्व का प्रारंभ किया गया. रविवार को व्रती माताओं ने कथा का श्रवण किया. जिउतिया पर्व के देवता जीतवाहन को फल, खीरा, मिश्री का प्रसाद चढ़ा कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गयी. वहीं सोमवार को पारण किया गया. पर्व को लेकर घरों में विशेष रूप से बनने वाली सब्जियां ओल, साखिन, झिंगी, पोय साग, नोनि का साग, केला, खीरा आदि महंगा होने के बाद भी लोगों ने जम कर खरीदारी की. बताया जाता है कि इस पर्व को विधि विधान व नियमपूर्वक करने से सभी माताओं की संतानों की आयु लंबी होती है, मान्यता यह भी है कि खर जिउतिया के पर्व के प्रभाव से किसी भी बड़े अनहोनी से बच निकलते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है