प्रभात फेरी निकली व हुई विशेष ग्रामसभा

प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत प्रभात फेरी, विशेष ग्रामसभा, सम्मान समारोह सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन

By KEDAR MAHTO BERO | November 11, 2025 10:04 PM

प्रतिनिधि, बेड़ो.

झारखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर मंगलवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत प्रभात फेरी, विशेष ग्रामसभा, सम्मान समारोह सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एसीएफ मनोज गुप्ता ने कहा कि युवा वह शक्ति है जो मेहनत और संकल्प के रास्तों से गुजरते हुए विकास के मंजिल तक पहुंचती है. धनंजय कुमार ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस को सिर्फ उत्सव न मानें, बल्कि विकास के संकल्प दिवस के रूप में मनायें. बीपीओ संजय तिर्की ने प्रखंड में चल रहे मनरेगा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. समारोह में प्रखंड प्रमुख विनीता कश्यप ने महिला मेठ, बागवानी सखी, 100 दिन का कार्य पूर्ण करने वाले मजदूर, रोजगार सेवक व कनिष्ठ अभियंता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के तहत प्रखंड के पंचायतों में प्रभात फेरी और विशेष ग्रामसभा हुई. मौके पर टीआरआइ की नेहा कुमारी, रुखसाना खातून, पूनम कुमारी, शबनम परवीन, नमिता देवी, दुर्गा ताना भगत, भारत स्वांसी, नौशाद अंसारी, पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक, महिला मेठ, मनरेगा मजदूर व ग्रामीण उपस्थित थे.

बेड़ो, मनरेगा सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारी व सम्मानित कर्मी.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है