Ranchi news : राज्य में 15 करोड़ से खरीदे जायेंगे मोक्ष वाहन : स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक माह के भीतर राज्य के सभी जिलों में मोक्ष वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे.
रांची.
राज्य के सभी जिलों के सदर अस्पतालों के लिए चार-चार मोक्ष वाहन की खरीद की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए लगभग 15 करोड़ रुपये से जुड़े प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दी. उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर राज्य के सभी जिलों में मोक्ष वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को और सशक्त, संवेदनशील एवं जवाबदेह बनाने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. ताकि, किसी भी परिवार को कठिन समय में अपमानजनक या अमानवीय स्थिति का सामना न करना पड़े.चाईबासा प्रकरण को साजिश के तहत फैलाया गया
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि चाईबासा प्रकरण को साजिश के तहत फैलाया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को बदनाम करने के उद्देश्य से तोड़-मरोड़ कर इस घटना को प्रस्तुत किया गया है. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद सच पूरी तरह उजागर हो चुका है. दो मोक्ष वाहन उपलब्ध थे, इनमें एक तकनीकी कारणों से खराब था और दूसरा पहुंचने ही वाला था. स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा कि परिजन स्वयं बच्चे को लेकर चले गये, एंबुलेंस का इंतजार नहीं किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
