Ranchi News : सीयूजे के पूर्व छात्र मो रुस्तम को मिली शिवनिंग स्कॉलरशिप

केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) के पूर्व छात्र मो रुस्तम का यूनाइटेड किंगडम द्वारा प्रदत्त विश्व के प्रतिष्ठित शिवनिंग स्कॉलरशिप में चयन हुआ है.

By MUNNA KUMAR SINGH | August 12, 2025 1:31 AM

रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) के पूर्व छात्र मो रुस्तम का यूनाइटेड किंगडम द्वारा प्रदत्त विश्व के प्रतिष्ठित शिवनिंग स्कॉलरशिप में चयन हुआ है. विश्व से मात्र तीन प्रतिशत लोगों का चयन होता है. मो रुस्तम ने सीयूजे के इंटीग्रेटेड एमटेक एनर्जी इंजीनियरिंग विभाग से पढ़ाई की है. उनका चयन लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (एलएसइ) के एमएससी इंटरनेशनल सोशल एंड पब्लिक पॉलिसी प्रोग्राम में हुआ है. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस विश्व के सर्वश्रेष्ठ सोशल साइंस संस्थानों में से एक है और इसका सोशल पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम क्यूएस विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग- 2025 के अनुसार नंबर एक प्रोग्राम है. शिवनिंग स्कॉलरशिप हर वर्ष भविष्य के लीडर बनाने के लिए एक वर्ष के ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए दिया जाता है. यह प्रोग्राम ऐसे लीडर बनाता है, जो अकादमिक रूप से भी सुदृढ़ होते हैं और साथ ही नेतृत्व करने की क्षमता भी विकसित की जाती है. विवि के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास, एनर्जी इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो संजय कुमार समदर्शी, डॉ भास्कर सिंह ने मो रुस्तम को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है