Ranchi news : आठ-10 माह से मनरेगाकर्मियों को नहीं मिला मानदेय
नये सिस्टम से बढ़ी परेशानी, 5000 कर्मी कर रहे मानदेय मिलने का इंतजार
रांची.
राज्य के करीब 5000 मनरेगाकर्मियों (रोजगार सेवक) को पिछले आठ से 10 माह से मानदेय नहीं मिला है. दुर्गा पूजा और दशहरा जैसे पर्व भी उन्हें आर्थिक तंगी में गुजारने पड़े. अब दीपावली और छठ जैसे त्योहारों से पहले कर्मी लंबित मानदेय जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. मानदेय नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक परेशानी हो रही है और काम करना मुश्किल हो गया है. मनरेगाकर्मी लगातार सरकार से अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहे हैं. मनरेगाकर्मियों ने बताया कि अभी भुगतान के लिए नया सिस्टम तैयार हुआ है. इसके तहत केंद्र सरकार कर्मियों के भुगतान की राशि सीधे ट्रेजरी में ट्रांसफर करेगी. फिर ट्रेजरी के माध्यम से उनका भुगतान होगा. कर्मी अक्सर ट्रेजरी जाकर स्थिति का पता कर रहे हैं, पर उन्हें मानदेय की राशि नहीं आने की बात बतायी जा रही है. कर्मियों ने बताया कि नामकुम प्रखंड क्षेत्र में तो पांच महीने से मानदेय नहीं मिला है. वहीं, कांके, सिल्ली, ओरमांझी सहित अन्य प्रखंडों में आठ माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. वहीं, राज्य के अन्य जिलों में करीब 10 माह से कर्मियों को मानदेय नहीं दिया गया है. अब इसका असर कामकाज पर भी दिखने लगा है. ऐसे में कर्मियों ने सरकार से जल्द भुगतान की गुहार भी लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
