ईटा के मनरेगा पार्क संयुक्त सचिव ने किया निरीक्षण

एलडब्ल्यूइ डिवीजन, गृह मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव राजीव कुमार ने टीम के साथ प्रखंड के ईटा पंचायत में बने मनरेगा पार्क का गुरुवार को निरीक्षण किया.

By KEDAR MAHTO BERO | October 23, 2025 9:08 PM

बेड़ो.

एलडब्ल्यूइ डिवीजन, गृह मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव राजीव कुमार ने टीम के साथ प्रखंड के ईटा पंचायत में बने मनरेगा पार्क का गुरुवार को निरीक्षण किया. उन्होंने आम बागवानी, सिंचाई कूप निर्माण की योजना, डोभा निर्माण, टीसीबी निर्माण, कच्चा नाल, वर्मी कंपोस्ट सहित अन्य योजनाओं को देखा. योजनाओं के संबंध में कई लाभुको, किसानों और पंचायत के जनप्रतिनिधियों से जानकारी ली. वहीं भिन्न-भिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन को देखकर किसानों, ग्रामीणों और पूर्व मुखिया बुधराम बाड़ा के कार्यों से प्रभावित होकर उनकी सराहना की. इसके बाद श्री कुमार ने ग्राम हुटार में बने फार्म फील्ड स्कूल और ग्राम जरिया में बने मसाला यूनिट का भी भ्रमण किया. मौके पर ईटा पंचायत के पूर्व मुखिया बुधराम बाड़ा, मुखिया अनिता बाड़ा, पंचायत समिति सदस्य बेरोनिका एक्का, टीआरआइएफ से करीम मलिक, निहार, नेहा, रोबा तिर्की, सुरेश महतो, सीमा खलखो, नमिता देवी, अनीता उरांव, लाल नागेंद्र नाथ शाहदेव, रेखा देवी व ग्रामीण उपस्थित थे.

फोटो- जनप्रतिनिधि व लाभुकों से जानकारी लेते संयुक्त सचिव.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है