मनरेगा लोकपाल ने विकास कार्यों का किया स्थल निरीक्षणयोजनाओं की गुणवत्ता बयां करती है विकास की दास्तान – मनरेगा लोकपाल पुष्प.

मनरेगा लोकपाल पुष्पलता जायसवाल ने बुधवार को प्रखंड के करांजी पंचायत का दौरा कर विकास योजनाओं का जायजा लिया.

By KEDAR MAHTO BERO | November 19, 2025 10:15 PM

बेड़ो.

मनरेगा लोकपाल पुष्पलता जायसवाल ने बुधवार को प्रखंड के करांजी पंचायत का दौरा कर विकास योजनाओं का जायजा लिया. उन्होंने पंचायत सचिवालय में मनरेगा से संबंधित कई योजनाओं के अभिलेख की जांच की. कहा कि धरातल पर योजनाओं की गुणवत्ता ही विकास की दास्तां बयां करती है. सभी अधिकारी, पदाधिकारी व कर्मियों का अभिलेख में लगाये गये मुहर के साथ दिनांक सहित हस्ताक्षर होना अनिवार्य है. उन्होंने पंचायत में चल रहे मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने गाय शेड निर्माण, मुर्गी शेड निर्माण, सिंचाई कूप निर्माण, आम बागबानी सहित अन्य योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. मौके पर बीपीओ संजय तिर्की, सहायक अभियंता पुरुषोत्तम भाई पटेल, मुखिया फ्रांसिस्का मिंज, बबलू खान, सुरेश लिंडा, अभय आशीष कोया, संतोषी दमदम, बिरसमुनी कुमारी, भीम साहू, नीरज लकड़ा व ग्रामीण आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है